बचे हुए कुछ ही तो पल हैं, उसी में जी लेते हैं।

With the current Pandemic and the chaos in the world, it is natural that one would think of it as the apocalyptic end. I don’t know if that is right. I don’t know if that is wrong. The following few lines express my thoughts when someone told me to take some rest as the world is about to end.

 

तुम कहती हो कल क़यामत आने वाली है,
इसलिए अभी सो लेते है।
क्या पाओगे अब जब कल सब ख़त्म ही होना है
आओ आखरी कुछ पल दो आंसू रो लेते हैं।

लेकिन कल के बाद सोना ही तो है,
इसलिए आज थोड़ा सा और जी लेते हैं।
ज़िन्दगी के इन बचे हुए लम्हों में,
कुछ पल ख़ुशी के और ढूंढें लेते हैं।

आज इस आखरी लम्हे में चुरा लाएँ वो लम्हा,
जिसे पाने को दुनिया से लड़ते थे।
चल बिताएँ कुछ पल ऐसे भी,
कल तक जिन्हें जीने से डरते थे।

कल तो क़यामत आने ही वाली है,
आज में थोड़ी सी ख़ुशी ढूंढ लेते हैं।
आखरी बार उम्मीद जगी है जीने की,
बचे हुए कुछ ही तो पल हैं, उसी में जी लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.